मानिक मलिक ने कहा कहीं साल से सिर्फ आश्वासन, नहीं बन सकी पक्की सड़क

0
Advertisements

जमशेदपुर : परसुडीह शीतला चौक होते हुए गोविंदपुर तक सड़क का हाल बेहाल है सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं इधर सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा तीसरा हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार और जिला प्रशासन का नींद खोलने का प्रयास किया जा रहा है

Advertisements

परसुडीह के गोल पहाड़ी मोड़ से लेकर गोविंदपुर तक सड़क का हाल बेहाल है 2 वर्ष पहले सड़क का निर्माण कराया गया था पुनः सड़क की स्थिति इतनी जर्जर हो गई है कि लोगों का इस सड़क से चलना खतरे से खाली नहीं है जान जोखिम में डालकर लोग इस सड़क से आना-जाना करते हैं स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह होते जा रही है पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर जिला प्रशासन तक किसी तरह की कोई कार्रवाई होता ना देख सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा आम जनता के हित के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार और जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण हो और लोगों को राहत मिल सके जानकारी देते हुए सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक ने बताया कि इस हस्ताक्षर अभियान से सरकार और जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर खींचने का प्रयास किया जा रहा है क्षेत्र की जनता भय के माहौल में इस सड़क से आना-जाना कर रही है जल्द से जल्द सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए वे सभी बाध्य होंगेजिसमें मुख्य रुप से उपस्थित थे सेवा ही लक्ष्य के अध्यक्ष मानिक मलिक,रितेश घोषाल, मुखिया धरमदास मारडी, उप मुखिया राजू पात्रों, राजू बेसरा सुजीत चक्रवर्ती, दिबयेन्दु सरकार, सुप्रियों दास, बप्पा आदित्य करन,दीपांकर राय,मोतीलाल बेरा, राजा शर्मा, कालू त्रिवेदी,गौरव घोष,इंद्रनील सरकार,देबरता बिस्वास,आनंदों बनर्जी,आनंदों पाल,बिमल पाल,सुमित स्वर्णकार,संजय स्वर्णकार,सुभम झा,नवीन प्रसाद,सचिन प्रसाद,मुजीब हसन,गोपाल मुखर्जी,सुशांत चटर्जी,बंदना चटर्जी, रीना चटर्जी, संध्या सरकार,शिखा माइती,सुभ्रा धार,रमा मुखर्जी,ललिता देवी,सपना बैठा,रीना मुंडा,इति दत्ता,चंद्रा पाल,आदूरी दास,ब्यूटी चक्रावर्ती,संचिता राय,गौरी राय समेत सेवा ही लक्ष्य के कई सारे कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग रहे मौजूद.आदि लोग उपस्थित थे

Thanks for your Feedback!

You may have missed