मानगो की स्वाति को यूपीएससी में मिली सफलता, भाजपा नेता विकास सिंह ने किया सम्मानित , पुरे देश में मानगो हुआ हैं गौरवान्वित – विकास सिंह…

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर:- मानगो उलीडीह के खनका के समीप रहने वाली स्वाति के यूपीएससी क्रैक करने की खबर मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह स्वाति के पिता संजय शर्मा को दूरभाष में बधाई देते हुए स्वाति को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देने उनके आवास पहुंचे , भाजपा नेता विकास सिंह ने स्वाति के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। स्वाति के घर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा पूरे देश में स्वाति ने मानगों का नाम रोशन किया है यूपीएससी ऐसे कठिन परीक्षा में पूरे भारत में 17 वां रैंक मानगो की साधारण परिवार की रहने वाली स्वाति ने लाकर पुरे मानगों वासियों को गौरवानित किया है ।
Advertisements

