एएसएल ग्रुप और एएसएल मोटर्स को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार


जमशेदपुर । बिष्टूपुर सीएच एरिया के रहने वाले एएसएल ग्रुप और एएसएल मोटर्स के मालिक दिलीप गोयल की कंपनी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिय है. उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया है. घटना का उद्भेदन आज एसएसपी किशोर कौशल की ओर से पत्रकार वार्ता में किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी राहुल तिवारी उर्फ राहुल पारीख जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड का रहने वाला है.
एसएसपी का कहना है कि इसके पहले राहुल व्यवसायी दिलीप गोयल की कंपनी में भी काम कर चुका है. उसने धन की उगाही की नीयत से इस तरह का कदम उठाया था. उसने इसके लिए एक परिचित मजदूर की मोबाइल का उपयोग यह कहकर किया था कि उसकी मोबाइल का रिचार्ज समाप्त हो गया है. इसके बाद उसने दिलीप गोयल की मोबाइल पर फोन कर धमकी दी और फिर उस नंबर को डिलिट कर मजदूर को मोबाइल थमा दिया. धमकी देने की घटना 4 मार्च की रात 9.24 बजे की थी और पुलिस ने ठीक दूसरे दिन ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.


