बेतहाशा बढ़ती महंगाई को लेकर माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च 

Advertisements
Advertisements

संझौली /रोहतास (मनोज कुमार):- अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति भाकपा माले लिबरेशन सीपीएम ने संयुक्त रूप से रविवार को कॉमरेड रविशंकर राम के नेतृत्व में ब्लॉक गेट के समीप सड़क पर प्रतिवाद मार्च निकालकर पीएम मोदी का पुतला दहन किया। राम ने बताया कि नए कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन व सरकार के किसान विरोधी नीति के खिलाफ रविवार को वामपंथी पार्टियों से संयुक्त रूप से ब्लॉक गेट के समीप सड़क पर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।किसानों पर जबरन नए तीन कृषि कानून लादकर गुलाम बनाने की साजिश का आरोप लगाते हुए कृषि कानूनों को खत्म करने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया , वामपंथी संगठनों ने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करते हुए तीन काले कृषि बिल का वापस लेने , किसानों को फसलों को एमएसपी की गारंटी वाला कानून तत्काल बनाने , पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी कीमतें वापस लेने , दवाओं व खाद्यान्नों की कीमतें नियंत्रित करने सहित अपनी आठ मांगों को लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद मार्च में विजेंद्र पटेल ठेगु पासवान , रंजीत पासवान , विनोद मिश्र , जितेंद्र पासवान , धनजी पासवान , जवाहर लाल सिंह , राम अयोध्या सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Advertisements
See also  बिहार: दरभंगा में दो समुदायों के बीच विवाद, पथराव में छह गिरफ्तार...

You may have missed