दहेज़ मुक्त और स्त्री अपराध मुक्त झारखण्ड बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : मंत्री बन्ना गुप्ता

Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह की श्रृंखला में आज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पीपीएनडीटी एक्ट बनाकर हमने झारखण्ड को स्त्रियों के प्रति किसी भी तरह के अपराध से मुक्त करने का संकल्प लिया है। कन्या भ्रूण हत्या से लेकर दहेज़ उत्पीड़न तक के खिलाफ़ कठोर कानून बनाये गये हैं। अपने अभिभाषण के दौरान कई बार भावुक हुए श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस कानून को जानें और इसका उपयोग करें। आप तो दूसरों को जीवन देती हैं फिर खुद का जीवन क्यों समाप्त करने को विवश होती हैं।  अपने अधिकारों के लिए पूरे साहस के साथ लड़ें। मेरे ट्विटर, फेसबुक पेज या ह्वाट्सएप नंबर पर किसी भी तरह की समस्या हो, जरूर बताएं। भरोसा रखिए कि जरूर समाधान होगा। उन्होंने स्वरचित कविता के माध्यम से स्त्रीत्व की महत्ता और सामाजिक समरसता के कई उदाहरण भी दिये। उन्होंने जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के युनिवर्सिटी में तब्दील होने की शुभकामनाएँ भी दीं और उम्मीद जताई कि प्रोफेसर शुक्ला महांती जी के नेतृत्व में वीमेंस युनिवर्सिटी झारखंड सहित पूरे भारत की सर्वश्रेष्ठ युनिवर्सिटी के रूप में जानी जाएगी। इसके पूर्व केयू की पूर्व कुलपति सह वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर शुक्ला महांती ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि वीमेंस युनिवर्सिटी के कैबिनेट और बजट से पास होने में श्री बन्ना गुप्ता जी का विशिष्ट योगदान रहा है। उनके आने से हमारी छात्राओं में हमेशा उत्साह रहता है और श्री गुप्ता एक यूथ आईकाॅन बन चुके हैं। कार्यक्रम को माननीय मंत्री जी के सहयोगी श्री संजय ठाकुर ने भी संबोधित किया और बताया कि श्री बन्ना गुप्ता जी पद और प्रतिष्ठा से पहले एक सच्चे और संवेदनशील इंसान हैं। रिम्स में जाड़े की रात में साधारण कपड़ों में जायजा लेने निकले। वहाँ एक वृद्ध और बिमार महिला को अपना खून दे आये। यह पूरे भारत की राजनीति में अनूठा उदाहरण था। जिसकी चर्चा श्री राहुल गांधी जी, श्रीमती सोनिया गाँधी जी व श्रीमती प्रियंका गाँधी जी ने भी अपने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए की थी। शपथ ग्रहण से ठीक पहले की रात धनबाद में घायल डाॅक्टर दंपत्ति का हाल लेने और जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कराने रात के डेढ़ बजे पहुँच गए। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किसी भी तरह की समस्या आने पर वे खुद माॅनिटरिंग करते हुए समाधान तय करा रहे हैं। इस दौरान बीएड की छात्राओं ने अभिभाषण और स्त्री मुक्ति से संबंधित नुक्कड़ नाटक ‘पाबंदियाँ’ की प्रस्तुति दी तथा भारत की साझी संस्कृति से संबंधित फैशन शो का आयोजन किया। गाँधी समग्र शोध पत्रिका में प्रकाशित आरेख प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं और एनएसएस की स्वयं सेवी छात्राओं को प्रमाणपत्र निर्गत किये गये। इस अवसर पर मानविकी संकायाध्यक्ष डाॅ. सुधीर कुमार साहू, हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅ. अविनाश कुमार सिंह, संगीत विभागाध्यक्ष डाॅ. सनातन दीप, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डाॅ. भारती कुमारी, एमबीए विभाग की सहायक प्राध्यापक डाॅ. श्वेता प्रसाद, श्री छगनलाल अग्रवाल, सुश्री शर्मिला दास, श्रीमती सुधा सिंह दीप, प्रधान सहायक श्री विश्वंभर यादव, ज्योतिप्रकाश महांती, के. प्रभाकर राव सहित छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में स्वागत गान और नारी सशक्तिकरण से संबंधित गीत की प्रस्तुति डॉ. सनातन दीप के नेतृत्व में संगीत विभाग की छात्राओं ने दी। संचालन व धन्यवाद ज्ञापन बीएड विभागाध्यक्ष डाॅ. त्रिपुरा झा ने किया।

Advertisements

You may have missed