गौड़ समाज के लोग संकल्प दिवस में शामिल होकर संकल्प दिवस को एतिहासिक बनाएं

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला:- गौड़ सेवा संघ के संकल्प दिवस के सफल आयोजन को लेकर आदित्यपुर के आसंगी में बुधवार को समाज के शांति प्रधान की अध्यक्षता में तैयारी समिति की बैठक हुई। बैठक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को खरसावां के बड़ा सरगीडीह में आयोजित गौड़ सेवा संघ के संकल्प दिवस को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बताया गया इस वर्ष गौड़ सेवा संघ के संकल्प दिवस को समाज के सभी लोगो के परस्पर सहयोग व सहभागिता से एतिहासिक बनाया जाएगा। बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित गौड़ सेवा संघ के केन्द्रीय सह सचिव बलराम प्रधान ने कहा कि गौड़ सेवा संघ का संकल्प दिवस समाज की दशा व दिशा तय करती है इसलिए गौड़ समाज के अधिक से अधिक लोग सपरिवार संकल्प दिवस में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ताकि समाज हित में विकास के नए नए संकल्प लिया जा सके। कहा समाज को बांट कर समाज के विकास की कल्पना नही की जा सकती है बल्कि समाज के युवा व महिलाओं को उचित स्थान व दायित्व देकर हम समाज के अंतिम पंक्ति के लोगो का विकास कर सकते है। बैठक में उपस्थित समाज के लोगो ने संकल्प दिवस के सफलता को लेकर गौड़ बहुल गावं में जागरुकता अभियान चलाने की बात कही। मौके पर गौड़ सेवा संघ के संरक्षक राजु गिरी,वीरेन्द्र प्रधान,दिलीप प्रधान,जगत किशोर प्रधान,अनिल प्रधान,मदन प्रधान,नीलमाधव प्रधान,डॉ संजय गिरी,सानतुनु प्रधान,सुग्रीव प्रधान,आशुतोष प्रधान,अनंतो प्रधान,संजीव प्रधान व बाबूलाल प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed