Mahavir Jayanti 2024 Wishes: महावीर जयंती की इन संदेश के जरिए अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-प्रत्येक वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि के दिन महावीर जयंती मनाई जाती है। इस विशेष दिन पर उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है। जैन धर्म के जानकारों के अनुसार भगवान महावीर का जन्म 599 ईसा पूर्व में बिहार के कुंडलपुर के राजघराने में हुआ था। 30 वर्ष की युवा आयु में उन्होंने राजसी ठाट-बाट को त्यागकर सन्यास को अपना संसार बना लिया था है।
महावीर जयंती को बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को महावीर जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस बार महावीर जयंती आज यानी 21 अप्रैल को मनाई जा रही है। जैन समुदाय के लोग महावीर जयंती को बेहद उत्साह के साथ मनाते हैं। इस खास अवसर पर लोग एक दूसरे को संदेश भेजकर महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी अपने प्रियजनों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो इन संदेश के जरिए आप महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।
1.जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया,
अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर को कोटि कोटि वंदन!
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
2. सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर ने
मानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर ने
अज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर ने
जियो और जीने दो सिखाया था महावीर ने
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
3. आप हमेशा सत्य की राह पर चलें
भगवान महावीर आप मार्गदर्शन करें और आप हमेशा खुश रहें
महावीर जयंती की बहुत-बहुत बधाई
4. सत्य-अहिंसा धर्म हमारा,
नवकार हमारी शान है,
महावीर जैसा नायक पाया,
जैन हमारी पहचान है.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
5.महावीर है जिनका नाम
अहिंसा है उनका नारा
त्रिशला नंदन को
बार-बार है प्रणाम हमारा
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
6. क्रोध को शांति से जीते,
दुष्ट को साधुता से जीते,
कृपण को दान से जीते,
असत्य को सत्य से जीते.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
7. सिद्धों का सार, आचार्यों का साथ
साधुओं का साथ, अहिंसा का प्रचार
यही है भगवान महावीर का सार
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
8.तू करता तो वो है, जो तू चाहता है
पर होता तो वो है, जो मैं चाहता हूँ
इसलिए तू वो कर, जो मैं चाहता हूँ
फिर वो होगा, जो तू चाहता है
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed