मानुसमुड़िया व घासपदा में रामनवमी के मौके पर महावीर झंडा निकाला गया जुलूस

Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा के मानुसमुड़िया व घासपदा में रामनवमी के मौके पर महावीर झंडा जुलूस निकाला गया. विभिन्न अखाड़ों द्वारा गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. जिसमें खिलाड़ियों ने लाठी एवं तलवार के खेल दिखाए.मानुसमुड़िया हनुमान मंदिर से रामनवमी समिति का अखाड़ा लाइसेंसी राम नाथ सिंह के नेतृत्व में निकला. यहां पूजा अर्चना के बाद भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश आनंद गोस्वामी, इंस्पेक्टर रफाईल मुर्मु, सीओ जीतराम मुर्मू,थाना प्रभारी शाशि कुमार, एएसआई गोपाल कुमार सहित कई गणमान्य लोगों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. यहां से जुलूस शीतला मंदिर ,जोड़ा बकुल तल होते हुए मानुसमुड़िया गांव का भ्रमण करते हुए बाजार पर स्थित हनुमाम मंदिर में अखाड़ा का विसर्जन हुआ.बजरंग अखाड़ा कमेटी घासपदा का जुलूस हनुमान मंदिर से लाइसेंसी शामल माइटी के नेतृत्व में निकला. यह जुलूस हनुमान वाटिका होते हुए काली मंदिर से ब्रामनकुंडी गांव का भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर में ही समाप्त हुआ. इस अवसर पर विधायक समीर महंती जुलूस में शामिल हुए. कमेटी ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया.मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,समीर दास,प्रणव बनर्जी,श्यामल माईती,जगदीश बड़ी,जोबारानी प्रधान, समरेश प्रधान, सुजीत बड़ी,तपन सेन,कारण चंद तराई सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, दीक्षा लेने की लगी होड़

You may have missed