शहर में टुइलाडूंगरी समेत अन्य पंडालों में हुई महाष्टमी की पूजा
Advertisements
जमशेदपुर:- नवरात्रि के आठवें दिन आज शहर में महाष्टमी की पूजा की गई। भक्तों ने पंडाल में जाकर पुष्पांजलि भी किया। ज्ञात हो कि प्रशासन के आदेशानुसार पंडाल में भी नियमों का पालन किया जा रहा था। जमशेदपुर के टुइलाडूंगरी स्थित पूजा पंडाल में समाजसेवी राजू गिरी, डॉ संजय गिरी , प्रशांत गिरी ने भी अपने पूरे परिवार के साथ धूमधाम से पूजा अर्चना किया। इस दौरान कमिटी ने कहा कि इस वर्ष की पूजा में माता से आग्रह है कि कोरोना रूपी राक्षस को खत्म करें और पूरी दुनिया को खुश और सुख शांति से रखे।
Advertisements