माँ को खिचड़ी भोग लगाने के बाद महाप्रसाद का किया गया वितरण ।

Advertisements

बहरागोड़ा :- पारुलिया ,दुसकुंडी,शामटोला,कुमारडूबि खांडामौदा आदि गॉव में सर्बजानिक सरस्वती पूजा कमिटी ने अपनी परंपरा के अनुसार पूजा के दूसरे दिन मां सरस्वती  को खिचड़ी भोग लगाने के बाद महाप्रसाद का वितरण किया। इसके तहत दुदकुंडी मैं जन सहयोग से प्राप्त 4 क्विंटल चावल और दाल प्रथा 3 क्विंटल सब्जियों से बनी खिचड़ी प्रसाद के रूप में वितरित की गई हजारों महिला पुरुष ने सड़क पर बैठकर महा प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम को महाआरती स्थानीय कीर्तन मंडली के साथ मिलकर की गई तथा रात को बांग्ला यात्रा का मंचन किया गया।मौके पर अनिमेष साहू,शिबशंकर सिंह,संदीप सिंह,लष्मीकांत सिंह,अणुप नायक, सौरभ साहू,छोटू माहाली,सनातन खातुआ,रबिन्द्र नाथ भोल आदि मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : श्री शनिदेव भक्त मंडली का 7 वां महारक्तदान शिविर 23 फरवरी को

You may have missed