बरसोल कृष्ण मंदिर प्रतिष्ठा के समापन दिवस पर महंत परिक्रमा सह महासभा हुई आयोजित.

Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा :- बरसोल अंतर्गत सांड्रा पंचायत के जंझिया गॉव में बुधवार कृष्ण मंदिर प्रतिष्ठा के समापन दिवस पर महंत परिक्रमा सह महासभा आयोजित हुई। महंत परिक्रमा का शुभारंभ महाआरती से हुई इस दौरान 108 दिए जलाए गए। परिक्रमा शामिल हुए गोपीबल्लवपुर कृष्ण मंदिर के महंत देव गोस्वामी व खड़कपुर के भक्ति शेखर ज्योति गोस्वामी महाराज। उनको प्रणाम करने और पांव स्पर्श करके पूजा-अर्चना करने के लिए ग्रमीणों की भीड़ उमड़ी । महंत गॉव के सिमा में आते ही सैकड़ो महिला और पुरुषों ने उनको विशाल कीर्तन संप्रदाय लेकर स्वागत किया गया । ग्रमीणों ने महंत उनके गाड़ी से नीचे उतरते ही उनके पांव हल्दी पानी से धूल दिये ।फिर शोभायात्रा निकालकर जंझिया गॉव की परिक्रमा करके कीर्तन मंडप तक लेकर आए । रास्ते में महिलाओं ने शंख घंटा तथा राधे राधे नाम जपते हुए आ रहे थे । पूरा क्षेत्र हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे राम हरे राम नाम से गूंज उठा । उनको मंडप में आने के बाद एक सुसज्जित कुर्सी में बैठाया गया फिर एक एक करके दक्षिणा देने के बाद उनके पांव छूने की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर 25 केजी घी जलाया गया। आज गॉव के किसी भी घर में चूल्हे नहीं जले।

Advertisements
Advertisements

महंत ने सब भक्तों को संबोधित कर कहा की “श्री कृष्ण की वाणी कर्म करते रहो फल की चिंता मत करो” के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया , फल की इच्छा किए बिना कर्म करें, इससे ही दुख-सुख के बंधन से मिलेगी मुक्ति । उन्होंने यह भी कहा सबको पंचम संस्कार लेने की आवश्यकता है इसमें ही सबका उद्धार होगा । दोपहर को सैकड़ों भक्तों ने बैठ कर प्रसाद ग्रहण किया।इस भक्तिमय अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए जंझिया, बारासती,आडंग,पारुलिया, जग्गनाथपुर आदि गॉव के सेकड़ो लोग शामिल हुए।

You may have missed