जागृति मैदान को बचाने हेतु 6 को होगा महाधरना- पुरेंद्र

Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर :- जागृति मैदान में आदित्यपुर नगर निगम द्वारा 25 करोड़ की लागत से प्रस्तावित नए प्रशासनिक भवन के निर्माण के विरोध में एवं जागृति मैदान को खेल के मैदान के रूप में विकसित किए जाने की मांग को लेकर आदित्यपुर की जनता, खिलाड़ी, खेल प्रेमी एवं मैदान में सुबह- शाम घूमने- टहलने वाले सभी बड़े बुजुर्ग 6 मार्च को आदित्यपुर आकाशवाणी चौक पर आयोजित महाधरना में भाग लेंगे- यह जानकारी आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने दी हैl

Advertisements

आज महाधरना को सफल बनाने एवं क्षेत्र के जन समस्याओं को जानने हेतु जन जागरण अभियान के तहत वार्ड संख्या- 34 स्थित बनता नगर एवं वार्ड संख्या- 35 स्थित आदर्श नगर में आयोजित बैठक में पुरेंद्र नारायण सिंह ने हिस्सा लियाl साथ ही वार्ड संख्या- 26 एवं वार्ड संख्या- 33 स्थित बनता नगर में भी जनसंपर्क अभियान चलायाl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आदित्यपुर की जनता आदित्यपुर नगर निगम बोर्ड द्वारा गठित 3 सदस्य कमेटी के निर्णय की प्रतीक्षा कर रही हैl सकारात्मक निर्णय आने तक आदित्यपुर की जनता अपना आंदोलन जारी रखने को कृत संकल्पित हैl

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिक संघ, आदित्यपुर के अध्यक्ष श्री रविंद्रनाथ चौबे द्वारा जागृति मैदान के मुद्दे पर बात करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार श्री हेमंत सोरेन से समय लिया जा रहा हैl समय मिलते ही आदित्यपुर की जनता का एक शिष्टमंडल माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर जागृति मैदान को बचाने के लिए उनसे मिलेगाl

उन्होंने कहा कि हालांकि पिछले दिनों स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री झारखंड सरकार श्री चंपई सोरेन ने जागृति मैदान के मामले में जन भावना और जनहित में सरकार द्वारा निर्णय लिए जाने का ठोस आश्वासन दिया हैl

See also  महिलाओं के सम्मान में ऐतिहासिक पहल, श्री राम जानकी हनुमान महिला अखाड़ा की बैठक संपन्न...

जनसंपर्क अभियान में आरके अनिल, राकेश कुमार, अधिवक्ता संजय कुमार, विकास कुमार, मनोज कुमार, संजीव सिंह, पिंटू कुमार, कौशल सिंह, सुनील कुमार, कन्हैया कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सोनू कुमार, विजय शर्मा, सुमन कुमार, सत्यम कुमार, संजय शर्मा, वीरेंद्र प्रसाद, जितेंद्र कुमार, अखिलेश तिवारी सहित अन्य लोग शामिल थेl

You may have missed