बिहार में बनी महा गठबंधन सरकार, 24 में केंद्र और 23 में आदित्यपुर नगर निगम में बनेगी सरकार- पुरेंद्र

0
Advertisements

आदित्यपुर :- बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व और राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव के मार्गदर्शन में राजद- जदयू सहित 7 दलो की महागठबंधन सरकार बनने की खुशी में राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम एवं आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक स्थित सतपति होटल के सामने 2 क्विंटल लड्डू का वितरण किया गयाl

Advertisements

कार्यक्रम के दौरान सिंह बाजा के धुन पर हाथों में राजद- जदयू का झंडा लिए राजद- जदयू कार्यकर्ता लालू, नीतीश, तेजस्वी, सोनिया जिंदाबाद के गगनभेदी नारा लगाते रहेl बीच-बीच में साउंड सिस्टम के माध्यम से लालू, तेजस्वी, तेजप्रताप के ऊपर प्रसिद्ध गायक खेसारी लाल यादव और प्रमोद प्रेमी यादव द्वारा गाए गए गीतों पर कार्यकर्ता थिरकते नजर आएl

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आज बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी हैl यह तो विपक्षी दलों की एक झांकी हैl उन्होंने कहा कि असली फिल्म तो अभी बाकी हैl नीतीश कुमार के नेतृत्व में 24 में केंद्र से भाजपा को बेदखल करना है और 23 के चुनाव में आदित्यपुर नगर निगम से भाजपा की छुट्टी होगीl उन्होंने कहा कि पूरे आदित्यपुर नगर निगम की जनता को तत्कालीन डबल इंजन की भाजपा सरकार ने स्थानीय चुनाव मे भी श्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग कर जनता को गुमराह करने का काम किया, लेकिन अब आदित्यपुर की जनता जाग चुकी है और अपना फैसला सुनाने के लिए 23 के चुनाव का इंतजार कर रही हैl

See also  गीता थिएटर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शहर के 15 युवाओ को उल्लेखनीय कार्य हेतु जमशेदपुर युवा रत्न सम्मान प्रदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में एसएन यादव, अब्दुल मजीद, वीरेंद्र यादव, सत्यप्रकाश, रजनीश कुमार, रामजी शर्मा, उमाशंकर राम, देव प्रकाश, श्रीनिवास यादव, ओमप्रकाश, प्रमोद गुप्ता, एसडी प्रसाद, बिंदेश्वरी सिंह, रघुनाथ प्रसाद सिंह, पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, शैलेंद्र फौजी, दिलीप मंडल, भुवनेश्वर यादव, अजय यादव ,के एल यादव, दशरथ पोद्दार, सिमरन मेहरा, भरत राम, कैलाश शाह, आरके अनिल, रामाशीष यादव, महेंद्र यादव का सराहनीय योगदान रहाl

Thanks for your Feedback!

You may have missed