दीपावली की देर रात तक मां काली के पंडालों का हुआ उद्घाटन, मंत्री चम्पई सोरेन और सांसद विद्युत वरण महतो हुए अलग अलग पूजा पंडालो में शामिल

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर: आदित्यपुर के विभिन्न पूजा पंडालों का उद्धघाटन रविवार को विधिवत रूप से किया गया। कही पर मंत्री चंपई सोरेन तो कही पर सांसद विदयुत वरण महतो ने पूजा पंडाल का उद्धघाटन किया।सार्वजनिक काली पूजा कमेटी फुटबॉल मैदान के पंडाल का उद्घाटन जहां मंत्री चम्पई सोरेन ने किया वहीं सांसद विद्युत वरण महतो के गांव कृष्णापुर के किशोर स्पोर्टिंग क्लब के पंडाल उद्घाटन एसिया अध्यक्ष और लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव इंदर अग्रवाल ने किया। सांसद विद्युत वरण महतो अपने गांव कृष्णापुर में खूबसूरत पंडाल बनाकर 1980 से काली मां की आराधना कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

बुराई पर अच्छाई के जीत का प्रतीक है दीपावली:मंत्री चम्पई सोरेन 

सार्वजनिक काली पूजा कमेटी फुटबॉल मैदान का पंडाल आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने किया। उनके साथ समाजसेवी आर के सिन्हा, समाजसेवी शेखर डे, मंत्री के सुपुत्र बबलू सोरेन, पूर्व झामुमो जिलाध्यक्ष रंजीत प्रधान मौजूद रहे। अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने शुभकामनाएं देते हुए मंत्री ने कहा कि इस संसार का पालन करने वाली देवी देवताओं को हम समय- समय पर विभिन्न रूपों में पूजते हैं. मां काली पूजा का विशेष महत्व है। बता दें यहां यहां 1972 से काली पूजा हो रही है. इसके संस्थापक स्वर्गीय बिशु घोष, हरे किष्टो घोष और सुशील मंडल थे. यहां पुरानी मंदिर की आकृति का भव्य पंडाल बना है. समारोह की अध्यक्षता पवित्रो बर्मन उर्फ गोरा दा ने और संचालन अधिवक्ता नरेंद्र प्रसाद ने किया. कार्यालय में कोषाध्यक्ष माणिक दास, महासचिव सुनील सिंह, संरक्षक सुशील मंडल और अंजन दास आदि शामिल थे।

See also  पत्रकार सुदेश कुमार की हार्ट अटैक से मौत

सांसद ने किया पूजा पंडाल का उद्धघाटन

किशोर स्पोर्टिंग क्लब कृष्णापुर काली पूजा पंडाल के संरक्षक सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि उनके गांव कृष्णापुर में 1958 से उनके गांव के पूर्वजों द्वारा किया जा रहा है। जिसमें गाँव के दिवंगत मधु सूदन महतो, मुरली महतो, कडपा सरदार के द्वारा, प्रकाश महतो, पद्मलोचन महतो, वृंदावन महतो, हरिपदो महतो, किश्तो पदों महतो, लालमोहन महतो, बकुल महतो, गोकुल महतो, भुवन सतपथी, शिव शंकर महतो, सुधाकर महतो, आदि शामिल हैं। वर्तमान में इस पूजा में तुषार कांति महतो, षाड़ंगी प्रधान, समीर महतो, पिंटू सिंह, असीत महतो, सुशील महतो, विनय महतो, बबलू महतो सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां इस वर्ष के 14 नवंबर को महाभोग का वितरण होगा। माता का जागरण 15 नवंबर को, 16 नवंबर को झुमुर कलाकार संतोष महतो और उर्मिला महंता का झुमुर होगा। 17 नवंबर को कोलकाता के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Thanks for your Feedback!

You may have missed