बिष्टूपुर फल दुकान में लूट-पाट, मामला दर्ज…

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर । बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह स्थित कल्लू की फल दुकान के पास दो पक्षों की ओर से रविवार की शाम 5 से साढ़े 5 बजे के बीच लूट-पाट करने का मामला थाने में दर्ज कराया गया है. धतकीडीह ए ब्लॉक निवासी सकील अहमद राजा ने धतकीडीह स्टेट माइल रोड के एहतेशाम खान उर्फ राजू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उसका कहना है कि आरोपी शाम को दुकान पर आया था और धमकी देते हुए जेब से 5000 रुपये लूट लिया. मामले में एहतेशाम ने सकील राजा उर्फ जुता शक्ति और धतकीडीह ए ब्लॉक का रफीक उर्फ नवाब के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कहा गया है कि आरोपी शाम को फल दुकान पर आए थे. इस बीच गोली-गलौज की. धमकी देते हुए जेब से 9000 रुपये लूट लिया.
Advertisements

Advertisements

