देखिए SSP साहब…पैसे लेते ही चोरी का मोबाइल खोज निकालते है एमजीएम के सुरक्षाकर्मी, शर्मनाक…
जमशेदपुर:- जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल की बदहाल व्यवस्था के बारे में तो सब जानते है। लेकिन जब सुरक्षा करने वाले ही चोरी का सपोर्ट करने लगे तो सवाल खड़ा होता है। ताजा मामला एमजीएम अस्पताल का है जहां लोगो का कहना है कि चोरी की सूचना देने पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ही पैसे मांगने लगते है। मामला यह है कि पिछले दिनों मनसा सिंह सरदार नामक व्यक्ति अपनी पत्नी रीना सिंह सरदार को लेकर एमजीएम अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया। पिछले लगभग 12 दिन से मरीज अस्पताल में भर्ती भी है। इसी क्रम में उसने देखा कि अस्पताल में भर्ती किए हुए लोगों के मोबाइल चोरी हो रहे हैं। और यह घटना उसके साथ भी हुई। लेकिन जैसे ही उसने चोरी होने की सूचना वहां उपस्थित सुरक्षाकर्मी को दी तो सुरक्षा कर्मी ने कहा की यहां 10 लोग सुरक्षा में रहते है, सबका खर्चा पानी देगा तो मोबाइल दिलवा देंगे। गरीबी से दबा हुआ मनसा सिंह सरदार ने मोबाइल मिल जाने की आस में एक हजार रुपए दे भी दिए। मजे की बात यह है कि पैसे देते ही उसका मोबाइल भी सुरक्षा कर्मी ने दिला दिया।
ऐसी घटना सिर्फ एक नही है, बल्कि एमजीएम अस्पताल के लिए आए दिन इस तरह की घटना आम हो गई है। हालांकि खर्चा देने के तुरंत बाद मोबाइल ढूंढ निकालना सुरक्षाकर्मी की चोरों से मिलीभगत को दर्शाता है।