देखिए सीएम साहेब…. आपके गठबंधन के नेता बस्तिवासियों को कर रहे पानी से वंचित

0
Advertisements

आदित्यपुर। गर्मी ने दस्तक दे दिया है इसके साथ ही आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में घोर जलसंकट से लोगो की परेशानी बढ़ गयी है। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के इस नगर निगम में  टैंकर के माध्यम से स्लम बस्तियों में पानी की आपूर्ति की जाती है। शुक्रवार को पानी का टैंकर यहां आने का कांग्रेस नगर अध्यक्ष राहुल यादव द्वारा विरोध किया गया। जिसके बाद स्थानीय लोग कांग्रेसी नेता के खिलाफ लामबंद हो गये। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नगर निगम का एक टैंकर वार्ड संख्या 27 अंतर्गत गांधी नगर हरिजन बस्ती पहुंची, जिसके बाद अपना कामधाम छोड़ बस्ती के लोग पानी लेने में जुट गये। लेकिन बस्तिवासियों को पानी लेना कांग्रेसी नेता का नागवार गुजरा और नगर निगम के इंजीनियर को फोन कर यहां पानी देने से मना कर दिया। जिसके बाद बस्तिवासियों ने जमकर विरोध किया। बस्तिवासियों ने बताया कि बीते दस दिनों से कांग्रेसी नेता के विरोध के कारण यहां उन्हे पानी नहीं मिल पा रहा है। शुक्रवार को स्थानीय पूर्व पार्षद पांडी मुखी की पहल पर जब टैंकर पहुंची तो पुन: नगर निगम के जेई को फोन किया गया। बता दें कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में भूजलस्तर 6 सौ फीट नीचे जा चुका है। डीप बोरिंग सूख चुके है। लोग अपने-अपने काम धंधे छोड़ दिन भर नगर निगम के टैंकर के इंजतार में बैठे रहते है। इस परिस्थिति में कांग्रेस नेता के इस हरकत से बस्ती के लोगा काफी आक्रोशित है। इधर इस मामले को लेकर कांग्रेस नगर अध्यक्ष राहुल यादव ने बताया कि उन्होने टैंकर का विरोध नहीं किया है, नगर निगम के अधिकारियों को फोन पर बस इतना बोला है कि उनके मकान समेंत पांच और मकान में पानी दिया जाए। नगर निगम के जेई रितेश कुमार ने बताया कि पानी की किल्लत को देखते हुए यहां नगर निगम द्वारा टैंकर भेजा जा रहा है जिसकी शिकायत कांग्रेस नेता द्वारा की गयी कि वहां बस्तीवासियों के अलावे कुछ अन्य खास लोगो को भी पानी दिया जा रहा है। मामले के लेकर पूर्व पार्षद पांडी मुखी ने कहा कि बस्ती में घोर पेयजल संकट है, बीते 10 दिनों से इसी कांग्रेस नेता के विरोध के चलते लोग एक एक बुंद पानी को तरस गये थे, शुक्रवार को जब पुन: टैंकर यहां पहुंची तो कांग्रेस नेता के रिश्तेदार मौके पर पहुंचकर टैंकर चालक को डराया-धमकाया गया। वहीं कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भी नगर निगम में फोन कर शिकायत किया गया।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed