झारखंड सचिवालय और बैंकों में लंबी छुट्टियां, जानिए कब-कब रहेगा अवकाश…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क: झारखंड सचिवालय और संलग्न कार्यालयों में आज से चार दिनों तक छुट्टियों का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि, इस दौरान 11 अप्रैल शुक्रवार को एक दिन सचिवालय खुलेगा, लेकिन उसके बाद लगातार तीन दिनों तक पुनः अवकाश रहेगा।


महावीर जयंती के कारण आज अवकाश
गुरुवार, 10 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर राज्य सरकार ने अवकाश घोषित किया है। इसके बाद शुक्रवार को सचिवालय खुलेगा, लेकिन सूत्रों के अनुसार कई कर्मचारियों ने पहले ही शुक्रवार के लिए भी छुट्टी ले ली है, जिससे उन्हें लगातार पांच दिनों की लंबी छुट्टी मिल जायेगी।
अंबेडकर जयंती और वीकेंड के चलते फिर तीन दिन बंद रहेगा सचिवालय
11 अप्रैल के बाद शनिवार (12 अप्रैल) और रविवार (13 अप्रैल) को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसके अगले दिन 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के कारण पुनः अवकाश घोषित किया गया है।
बैंकों में भी तीन दिन का अवकाश, जरूरी काम कल ही निपटाएं
महावीर जयंती के अवसर पर आज बैंकों में भी छुट्टी है। हालांकि 11 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे, लेकिन इसके बाद शनिवार, रविवार और अंबेडकर जयंती की छुट्टी के चलते बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे। इसलिए बैंक से जुड़ा जरूरी कार्य शुक्रवार को ही निपटाने की सलाह दी जा रही है।
इस छुट्टी के सिलसिले के कारण आम जनता और कर्मचारियों दोनों को राहत भी है और जिम्मेदारियों की योजना भी पहले से बनानी होगी। ऐसे में आवश्यक कामों को लेकर सतर्क रहना जरूरी है।
