लोक आलोक न्यूज ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस , बहरागोडा पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी , अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर तरुणा मिश्रा , डॉ संजय गिरी , डॉ लक्ष्मी कुमारी समेत कई अन्य हुए शामिल , दी शुभकामनाएं …

Advertisements

जमशेदपुर :- बिहार झारखंड से संचालित की जाने वाली न्यूज पोर्टल के तीन वर्ष पूरे होने पर जमशेदपुर के जुगसलाई ऑफिस में तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया । जिसमे मुख्य रूप से बहरागोडा के पूर्व विधायक एवं भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी एवं अंतरराष्ट्रीय बाक्सर तरुणा मिश्रा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा प्रभारी डॉ लक्ष्मी कुमारी , जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी राजीव रंजन , डॉ संजय गिरी , सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह भाजपा नेता रविशंकर तिवारी , अस्तित्व संस्था की संस्थापक सह सचिव मीरा तिवारी एवं राकेश दुबे मौजूद रहें । इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए लगातार तीन साल पूरा करना चैनल के लिए सौभाग्य की बात है ।

Advertisements

इस दौरान चैनल हेड अभिषेक गौतम ने चैनल से जुड़ी बातों को भी साझा किया । इस दौरान मुख्य रूप से लोक आलोक न्यूज के टीम मेम्बर खुशबू कुमारी , मंजु कुमारी , अन्नू कुमारी , अंकुर सारस्वत , अभय मिश्रा , प्रदीप एवं अन्य साथी मौजूद रहें । अभिषेक गौतम ने कहा कि आने वाले समय में पत्रकारिता एक चुनौती बन गया है । जिसे हर तरह से पूरा करना चैनल का लक्ष्य है । ज्ञात हो कि लोक आलोक न्यूज बिहार और झारखंड में पूर्ण रूप से सक्रिय है । और खासकर अपनी सत्य खबरों के लिए जगजाहिर है । इसके साथ ही लोक आलोक न्यूज ने अब तक कई ऐसे मुद्दों को उठाया है जो समाज से जुड़ा रहा । साथ ही उस मुद्दे पर कार्रवाई भी हुई है । आने वाले समय में भी लोक आलोक न्यूज इस बात का वादा करता है कि सामाजिक हित से जुड़ कर पूरा टीम काम करेगी ।

You may have missed