लोन रिकवरी एजेंटों ने कार में घुसकर चालक की कनपटी पर सटा दी पिस्टल, मानगो चौक पर ऐसा हुआ हंगामा की पुलिस को बुलानी पड़ी क्यूआरटी
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो चौक पर कुछ ऐसा हुआ की पुलिस को मजबूरन क्यूआरटी बुलानी पड़ी. एक कार को 200 लोगों ने घेर रखा था. दरअसल लोन रिकवरी एजेंटों ने कार चालक की कनपटी पर पिस्टल सटा दी और कार को बीच सड़क पर ही रोक दिया. देखते ही देखते बीच सड़क पर ही हंगामा शुरू हो गया. सूचना पाकर मानगो पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले आई. मौके पर मौजुद मो सरवर ने बताया कि वे धातकीडीह ए ब्लॉक में रहते है. उन्होंने लगभग पांच सालों पहले बैंक ऑफ इंडिया से ईएमआई पर कार ले रखी थी. कोर्ट से सेटेलमेंट कर हर महीने कुछ रुपए वो जमा कर रहे थे. कुछ दिनों पहले ही उनके घर पर लोन रिकवरी एजेंट आए थे जिसे उन्होंने सभी कागजात दे दिए थे. आज सुबह उनका बेटा मो दानिश अपने एक साथी के साथ कार लेकर एग्जाम देने निकला था तभी गरम नाला के पास 8 से 10 की संख्या में कार सवार युवक आए और कार को रोककर उसमे बैठ गए. उन्होंने बेटे के साथी को कार से निकाल दिया. इस दौरान बेटे ने जब कार आगे बढ़ाई तो उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी कनपटी पर पिस्टल सटा दी गई. मानगो चौक पर कार की चाबी निकल ली जिससे कार सड़क पर रुक गई. इधर मामले को लेकर मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि बैंक वालों को बुलाया गया है. वहीं पिस्टल लाइसेंसी बताई गई है जिसकी जांच की जा रही है.