लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना ने करवाया आई चेकअप कैंप का आयोजन, 150 लोग हुए लाभान्वित

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना प्रेसिडेंट लॉयन डॉ मंजू रानी सिंह ने पूर्णिमा नेत्रालय के साथ मिलकर बेल्डीह उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में आई चेकअप कैंप का आयोजन कराया गया.  इस कैंप में आसपास की बस्तियों के करीब डेढ़ सौ लोगों ने नेत्र जांच कराया इतने बड़े बुजुर्गों के साथ 50 बच्चे भी शामिल रहे.  इसमें 2 लोगों को मोतियाबिंद का पता चला जिसके बाद उन्हें  पूर्णिमा नेत्रालय के  तामुलिया आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए ले जाया गया. इन दोनों लोगों की आंखों का ऑपरेशन जल्द से जल्द सारी जांच के बाद किया जाएगा.  आयोजन में लायन सारिका सिंह, डिस्ट्रिक चेयरपर्सन विज़न लायन रीपा दत्ता, सिविल लाइंस एंड अनिल महतो मनीष राज प्रिंसिपल कविता हांसदा और  पुतुल सोरेन का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Advertisements
Advertisements

 

 

See also  इरफान अंसारी का बड़ा कदम, रिम्स निदेशक की भूमिका में होगा नया चेहरा...निदेशक डॉ. राजकुमार को किया गया पदमुक्त...

Thanks for your Feedback!

You may have missed