लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना के द्वारा टीचर्स डे के अवसर पर जमशेदपुर के विभिन्न संस्थानों के 6 प्रिंसिपल्स को किया गया सम्मानित

0
Advertisements

लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना के द्वारा टीचर्स डे के अवसर पर प्रेसिडेंट लायन डॉ मंजु रानी सिंह के द्वारा उनके आवास पर जमशेदपुर के विभिन्न संस्थानों के 6 प्रिंसिपल्स को नेशन बिल्डर्स अवार्ड से मोमेंटो और पौधा देकर सम्मनित किया गया। सम्मानित किये जाने वालों मे डॉ मुदिता चंद्रा (ABM College), डॉ निधि श्रीवास्तव (Vivrkanand International School), डॉ पुष्कर बाला (BDSL Mahila College, Ghatshila), डॉ परिणीता शुक्ला ( RMS High School), श्रीमती सरिता कुमारी (Sardar Madho Singh Girls High School), श्रीमती मिक्की सिंह (Chinmaya Vidyalaya South Park)।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि 2nd VDG एम जे एफ लायन सीमा बाजपई के द्वारा सभी गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। RC लायन वन्दना मिश्रा और RC लायन सारिका सिंह, उपाध्यक्ष लायन सुचित्रा रूंगटा, सेक्रेटेरी लायन पी पुष्पलता, लायन आभा रूंगटा, लायन कंचन मिश्रा, लायन कोली चौधरी, लायन सुमन सिंह, लायन ज्योति सिंह को उनकी उपस्थिति रहे।

Advertisements
See also  कुड़मि छात्र संगठन ने राज्यपाल से की टुसू को राजकीय पर्व घोषित करने की मांग

Thanks for your Feedback!

You may have missed