छठे दीक्षांत समारोह में भी पिछले बार की ही तरह केवल टॉपर्स और पीएचडीधारी ही होंगे शामिल, सभी कॉलेजों में ग्रेजुएशन डे समारोह का आयोजन कर विद्यार्थियों के बीच प्रमाणपत्रों का किया जायेगा वितरण

0
Advertisements

कोल्हान : कोल्हान विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में भी पिछले बार की ही तरह केवल टॉपर्स और पीएचडीधारी ही शामिल होंगे. इसके बाद सभी कॉलेजों में ग्रेजुएशन डे समारोह का आयोजन कर विद्यार्थियों के बीच प्रमाणपत्रों का वितरण किया जायेगा. हालांकि ग्रेजुएशन डे समारोह में कॉलेज चाहें, तो कॉलेज टॉपर्स की घोषणा करते हुए संबंधित विद्यार्थियों को सम्मानित कर सकते हैं.

Advertisements
Advertisements

इस संबंध में विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी सह प्रवक्ता डॉ पीके पाणि ने बताया कि कॉलेज अपने यहां के टॉपर्स को विशेष तौर पर सम्मानित कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय को लिखित तौर पर देना होगा. साथ ही उन्हें इसके लिए विश्वविद्यालय से अनुमति लेनी होगी. ग्रेजुएशन डे समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रतिकुलपति अथवा कम से कम कोई एक अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

See also  शिक्षा में बहुभाषावाद को बढ़ावा दे रहा टाटा स्टील फाउंडेशनअंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

Thanks for your Feedback!

You may have missed