रिहायशी इलाके में पहुंचा तेंदुआ, कदमा बायो डायवर्सिटी पार्क में दिखा

0
Advertisements

जमशेदपुर।पिछले 17 मार्च को आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के आरएसबी कंपनी में पहली बार दिखा तेंदुआ अब जमशेदपुर के रिहायशी इलाकों विचरण करता नजर आने लगा है।बीती शाम तेंदुआ को कदमा स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क में देखा गया। पार्क में मौजूद गार्ड इंद्रजीत ने तेंदुआ का एक वीडियो भी बनाया है, जिसमे तेंदुआ चहलकदमी करता नजर आ रहा है. गार्ड ने इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम पार्क पहुंची और जांच में जुट गई। हालांकि वीडियो में दिखाई दे रहा जानवर तेंदुआ है या नहीं वन विभाग इसकी जांच कर रहा है। वन विभाग की टीम ने पूरे पार्क को छान मारा, बावजूद तेंदुआ कहीं नजर नहीं आया।गार्ड इंद्रजीत ने बताया कि वह गुरुवार देर शाम वह पार्क में लगी हाई मास्ट लाइट ऑन करने आया था।उसी दौरान उसने झाड़ियों में एक जानवर को देखा।हालांकि वह जानवर तेंदुआ था या नहीं यह उसे नही पता।उसने तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। इधर, रेंजर दिग्विजय सिंह ने कहा कि तेंदुआ के दिखाई देने की सूचना मिली है।पार्क में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल अभी तक तेंदुआ के होने की पुष्टि नहीं हो पाई है।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : पीएचईडी आदित्यपुर कॉलोनी से चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, करीब ढाई लाख के सामान बरामद

Thanks for your Feedback!

You may have missed