लक्ष्मीनगर: विधायक सरयू राय ने लोगों की शिकायत के आधार पर लक्ष्मीनगर इलाके में किया निरीक्षण

0
Advertisements

जमशेदपुर : आज विधायक सरयू राय जी ने लक्ष्मीनगर,प्रेमनगर,बजरंगीबगान, झगरुबगान मे सफाई को लेकर एकाएक क्षेत्र का दौरा किया और पाया ठिकेदार के द्वारा सफाई का काम नही हो रहा था।  क्षेत्र मे गंदगी का भंडार पाया , सभी नाला गंदगी से भरा हुआ था विधायक जी ने (जे.एन.ऐ.सी) अधिकारी को चेतावनी दी 2-3 दिन के भीतर सफाई व्यवस्था ठीक नही हुआ तो कचड़ा (जे.एन.ऐ.सी) के गेट के सामने फेक दिया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

विधायक सरयू राय ने कहा की स्थानीय से जानकारी मिली है की क्षेत्र के साफ सफाई का ठेकेदार मंत्री बना गुप्ता के करीब है और उसी का रोब वह इलाके में दिखता है और साफ सफाई नहीं करता है।  उन्होंने कहा की दो दिन के अंदर अगर साफ सफाई नहीं होती है तो सारा कचरा उठाकर अक्षेस विभाग के गेट में डंप कर दिया जाएगा। क्षेत्र भ्रमण मे मुख्य रुप से अमित शर्मा ,विनोद राय,नवीन कुमार,समारु ,पाण्डे ,जेपी जी, विनोद यादव,करनदीप सिंह,कृष्णा एवं आम जनमानस ने खुलकर साफ – सफाई को लेकर जे.एन.ऐ.सी ठेकेदार का विरोध किया।

See also  आदित्यपुर : अब हर तीन महीने में होगी "DISHA" की बैठक,ताकि विकास योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की जा सके- संजय सेठ

Thanks for your Feedback!

You may have missed