कदमा से 2 दिनों से लापता लक्ष्मण का शव मानगो से बरामद
Advertisements
जमशेदपुर : कदमा के जयप्रभानगर से दो दिनों से लापता लक्ष्मण मछुआ (7) का शव आज मानगो नदी के किनारे से बरामद किया गया. वह घटना के दिन स्नान करने के लिए गया हुआ था. इस बीच ही नदी में डूब गया था. प्रशासन से किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिलने पर लक्ष्मण के परिजन भाजपा नेता विकास सिंह के पास पहुंचे थे और घटना की जानकारी दी थी.
वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार संबंधित थानादारों ने गश्ती आरंभ की और मानगो थाना अंतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड के साई सूरज आश्रम के नीचे से लक्ष्मण का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
Advertisements