लवकुश विकास समिति द्वारा गदडा गोबिंदपुर में छठ व्रतधारियों के बीच 151 सूप ,नारियल और फल

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :  गोबिंदपुर गदडा स्थित विकास भवन के समीप लवकुश विकास समिति द्वारा 151 सूप,नारियल , गागल, नींबू, सेव, केला, समेत अन्य फल सामग्री वितरण किया गया जिसमे मुख्य अतिथी के रूप में पूर्व मंत्री झारखंड सरकार रामचंद्र सहिस मौजूद रहे जबकि बतौर अतिथि आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी प्रो रवि शंकर मौर्या जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह प्रवक्ता अप्पू तिवारी जिला सचिव अरूप मल्लिक मौजूद रहे।
वितरण कर रहे व्रतधारियों के बीच पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के पावन पर्व पर क्षेत्र की उन्नति, प्रगति, और कल्याण हेतु आशीर्वाद मांगा साथ ही क्षेत्र के समुचित विकास और सुख समृद्धि की मांग किए ।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से विकास समिति के देवेंद्र सिंह,संजय सिंह, मुखिया जूही बेसरा, देवेंद्र कुमार सिंह, बंशीलाल सिंह, धर्मवीर सिंह, लखी कांत महतो, वीरेन स्वर्णकार समेत अन्य मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
See also  मधुमक्खियों के बिना जीवन अधूरा: विश्व मधुमक्खी दिवस 2025 पर जागरूकता की गुहार

Thanks for your Feedback!

You may have missed