करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग में स्नातक के दूसरे सेमेस्टर के छात्रों द्वारा निर्मित पॉडकास्टिंग कार्यक्रम “यूथ कास्ट” को लॉन्च किया गया

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग में स्नातक के दूसरे सेमेस्टर के छात्रों द्वारा निर्मित पॉडकास्टिंग कार्यक्रम “यूथ कास्ट” को लॉन्च किया गया। विभाग की अध्यक्ष डॉ नेहा तिवारी ने “यूथ कास्ट” में शामिल प्रतिभाशाली छात्रों की टीम साहिल शर्मा,तुषार गुप्ता,शुभमदीप,अमन कुमार,उत्सव अग्रवाल और निशा का परिचय एवं कार्यक्रम की रूपरेखा से अन्य बच्चों को अवगत कराया।यू ट्यूब के माध्यम से पॉडकास्ट होने वाला विभाग का यह पहला कार्यक्रम है जिसे मास कॉम की युवा विद्यार्थियों की टीम द्वारा तैयार किया गया है। अपने इस पहल में वह शहर के जाने-माने लोगों का साक्षात्कार करेंगे और उनसे सफलता के गुर जानने की कोशिश करेंगे। यूथकास्ट का विशेष ध्यान युवाओं की उपलब्धियों पर रहेगा । टीम लीडर साहिल शर्मा कार्यक्रम के निर्माण से जुड़े अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि यू ट्यूब के माध्यम से ऐसे किसी कार्यक्रम को बनाने का आइडिया उन्हें लॉकडाउन के दौरान घर में बैठे बैठे आया,फिर उन्होंने अपनी टीम बनाई और विभागाध्यक्ष डॉ नेहा तिवारी के मार्गदर्शन एवं सहयोग द्वारा इसे पूरा किया। उद्घाटन सत्र में दिखाया गया पॉडकास्ट का यूट्यूब संस्करण का यह एपिसोड शहर के प्रसिद्ध कैफे “ला ग्रेविटा” के संथापक अविनाश दुगर के साथ विद्यार्थियों द्वारा लिए गए इंटरव्यू पर आधारित था। इसके अलावा अब तक यूथकास्ट टीम ने इस पॉडकास्ट कार्यक्रम में शहर के युवा कलाकारों को भी शामिल किया है जिनमें अविनाश मिश्रा, आरजे जय के इंटरव्यू भी शामिल है। यूथकास्ट से जुड़े विद्यार्थियों की योजना इससे एक स्टार्टअप की तरह विस्तार देने की है।कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ मोहम्मद रियाज़ ने विभाग को इस शुरुआत के लिए बधाई दी और विद्यार्थियों को समय के साथ खुद के अंदर बदलाव लाने और उसके साथ ढलने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि आज का समय टेक्नोलॉजी का है,आज यू ट्यूब जैसे प्लेटफार्म हमारे पास उपलब्ध है और भविष्य में शायद और भी कोई हाई टेक सुविधा हमारे पास हो,ऐसे में उसे सीखना और उसे प्रयोग में लाना सबसे जरूरी है। विभागाध्यक्ष डॉ नेहा ने विभाग के 25 साल पूरे होने पर आने वाले महीनों में आयोजित होने वाले कुछ कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।धन्यवाद ज्ञापन विभाग की शिक्षिका डॉ.रश्मि कुमारी ने किया। कार्यक्रम में विभाग के सभी विद्यार्थियों के अलावा नेहा ओझा, यूथकास्ट का तकनीकी मार्गदर्शन करने वाले सैयद साजिद परवेज़,सैयद शाहजेब उपस्थित रहें।

Advertisements

You may have missed