Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता):- काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोथा पंचायत के पिपरा निवासी स्वर्गीय सुखदेव सिंह (पहलवान)स्मृति द्वार का शिलान्यास भूतपूर्व सांसद डॉ कांति सिंह के द्वारा किया गया । डॉ कांति सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय सुखदेव सिंह किसानों के हितों के बारे में हर वक्त चिंतन करने वाले थे । स्वर्गीय सिंह काफी सहनशील व मिलनसार व्यक्ति थे । उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के यादगार के लिए काराकाट में एक स्मृति द्वार सुखदेव सिंह द्वार बनाया जाएगा । ताकि काराकाट से करथ रजवाहा होते हुए जितने भी लोग जाए तो जाने के बाद भी उन्हें याद करें । क्योंकि जन-जन के सबके चहेते स्वर्गीय सुखदेव सिंह हम लोगों के सुख-दुख में सदैव भागीदार रहने वाले थे । मौके पर राजद नेता सह जिला महासचिव राज किशोर सिंह, शिशु शिक्षा मंदिर काराकाट के निदेशक प्रोफेसर सुरेश तिवारी, भाजपा नेता राजेश्वर सिंह, काराकाट प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख हजारी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश सिंह, संजय सिंह, सोनवर्षा पंचायत मुखिया राजीव रंजन सिंह, काराकाट मुखिया सह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, जयश्री पंचायत सरपंच कृष्णा सिंह, मोथा पैक्स अध्यक्ष कामेश्वर सिंह , मुखिया लालबाबू सिंह, भोजपुरी लोकगीत गायिका कविता सिंह, मनोज सिंह, धनंजय सिंह, मंजय सिंह, विश्वनाथ सिंह, चांदी मुखिया मिथिलेश सिंह, जिला पार्षद उमेश सिंह, पूर्व जिला परिषद मनोज तिवारी, मोतीलाल राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed