जुगसलाई में खुला लैंडमार्क अल्ट्रा सॉउन्ड सेंटर, कम लागत में मरीजों को मिलेगी अच्छी सुविधाएं…



लोक आलोक डेस्क/जमशेदपुरः जमशेदपुर के जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक के आरके टावर के भूतल पर सोमवार को लैंडमार्क डायगोनेस्टिक सेंटर का शुभारंभ हुआ. पूर्व विधायक अरविंद सिंह, प्रख्यात न्यूरो सर्जन डॉक्टर फतेह बहादुर सिंह और आईएमए के वरीय पदाधिकारी डॉक्टर मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया.


लैंडमार्क डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डॉक्टर संजय सिंह, उनकी पत्नी डॉ भाग्यश्री ठाकुर और नागरिक सुविधा मंच के प्रदेश संयोजक शशि मिश्रा भी मौजूद थे. डॉक्टर फतेह बहादुर सिंह ने कहा, यहां अत्याधुनिक मशीन है. मरीजों के लिए भी आवश्यक सुविधाएं हैं. राजनगर, जादूगोड़ा, हल्दीपोखर, हाता, तुरामडीह, सुंदरनगर, परसुडीह, खासमहल, बागबेड़ा, करनडीह समेत आसपास की बड़ी आबादी को इससे लाभ होगा. उम्मीद है कि यहां चिकित्सकीय जांच की सुविधा का और विस्तार होगा. संचालक डॉक्टर संजय सिंह ने उनकी बात को आगे बढ़ाते हुए वायदा किया कि निकट भविष्य में खून, मल, मूत्र की जांच की व्यवस्था की जाएगी. इस अवसर पर सुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ कुली सिंह, प्रियंका देवी, शैलेन्द्र मिश्रा, नीलेश सिंह, प्रियांशु सिंह, अंजय सिंह, प्रिंस सिंह, सुनील तिवारी, ऋषि मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, राजकिशोर सिंह, उपेंद्र सिंह, वंदना, अश्विनी रघुवंशी, अनंत विजय सिंह और आशुतोष प्रसाद सिंह, शिव रिंगसिया आदि उपस्थित थे.
