जमीन विवाद बना मौत की वजह? देवघर में युवक का शव मिला पेड़ से लटका, परिवार ने लगाए पड़ोसियों पर आरोप…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्दा पाथर गांव में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया। गांव के एक पेड़ से 24 वर्षीय अंजन कुमार मंडल का शव लटका मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।


मृतक के भाई विकास कुमार मंडल ने इस घटना को आत्महत्या न मानते हुए इसे सुनियोजित हत्या करार दिया है। उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी उनकी पुश्तैनी जमीन हड़पना चाहते थे। इसी विवाद के चलते अंजन की हत्या कर दी गई और फिर मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया गया।
परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जमीन विवाद को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन पुलिस का रवैया शुरू से ही टालमटोल भरा रहा। इस बार भी घटना की सूचना सुबह ही दे दी गई थी, लेकिन पुलिस दो घंटे बाद मौके पर पहुंची।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
