जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में भूमि और राजस्व की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर की गई चर्चा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, सक्सेशन म्यूटेशन के मामलों का समयबद्ध रूप से निष्पादन करें, बिना उचित कारण के कोई भी आवेदन रिजेक्ट नहीं हों:- डीसी विजया जाधव 

0
Advertisements

जमशेदपुर :-समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में भूमि और राजस्व की बैठक आयोजित हुई । बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप प्रसाद, एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, डीसीएलआर श्री रविन्द्र गगरई तथा अन्य पदाधिकारी शामिल हुए । बैठक में NDGRS म्यूटेशन को लेकर सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निबंधन कार्यालय में अंचलवार जितना भी म्यूटेशन प्रतिदिन होता है, अंचल कार्यालय में इसकी जांच करें कि म्यूटेशन ट्रांसफर हुए या नहीं । पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभुकों का भूमि विवरणी अपलोड करने एवं ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया गया। सभी अंचलाधिकारी को गैरमजुरआ जमीन का सर्वे तथा म्यूटेशन रिविजन एवं भू-अर्जन के तहत अर्जित भूमि का दाखिल खारिज करने का निदेश दिया गया । हाईकोर्ट के लंबित मामलों के भी जल्द निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही गई ।

Advertisements

बैठक में अंचलवार सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण की समीक्षा की गई तथा अतिक्रमणमुक्त करने हेतु अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली गई । सक्सेशन म्यूटेशन के मामलों को लेकर जिला उपायुक्त द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी अंचलाधिकारी टाईम बॉन्ड तरीके से आवेदनों का निपटारा करें, ज्यादा समय तक लंबित नहीं रखें तथा बिना स्पष्ट कारण के कोई भी आवेदन रिजेक्ट नहीं हों इसे सुनिश्चित करें। बैठक में आपदा से प्रभावितों का अब तक किए मुआवजा भुगतान एवं मुआवजा वितरित किए जाने वाले मामलों की भी समीक्षा की गई । बैठक में अवैध जमाबंदी, अवैध खनन के विरूद्ध एफ.आई.आर, खासमहल जमीन अतिक्रमण आदि मुद्दों पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed