सारण में रोहिणी आचार्य के खिलाफ लालू यादव चुनाव मैदान में उतरे, भरा पर्चा…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-बिहार के सारण से रोहिणी आचार्य के खिलाफ लालू यादव चुनाव मैदान में उतर गए हैं और उन्होंने नॉमिनेशन भी दाखिल कर दिया है. हालांकि ये रोहिणी के पिता लालू यादव नहीं बल्कि कोई और शख्स हैं जिनका नाम उनके पिता से मिलता जुलता है. ये शख्स वार्ड पार्षद से लेकर एमएलए-एमलसी तक का चुनाव लड़ चुका है.
बिहार की हॉट सीट में शुमार सारण एक नए कारण से चर्चा में बना हुआ है. अब यहां से रोहिणी आचार्य के खिलाफ खुद लालू यादव चुनाव मैदान में उतर गए हैं. जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं वार्ड पार्षद से लेकर राष्ट्रपति पद तक के चुनाव में दावा ठोक चुके इस लालू यादव ने अब फिर से सियारी पारी खेलने का मन बना लिया है.
हालांकि ये लालू यादव रोहिणी के पिता नहीं हैं बल्कि उन्हीं के हमनाम के दूसरे व्यक्ति हैं. ये सारण लोकसभा क्षेत्र में आने वाली विधानसभा मढ़ौरा के रहने वाले लालू प्रसाद यादव हैं. इनका सबसे बड़ा परिचय यही है कि ये लालू प्रसाद यादव के हमनाम हैं और साल 2001 से ही गांव के वार्ड का चुनाव से लेकर MLA, MLC, MP तक का चुनाव लड़ते रह हैं.
इन्होंने दो-दो बार राष्ट्रपति चुनाव में भी अपना नामांकन करने की कोशिश की है. पूर्व के सभी चुनावों में इन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में इन्होंने राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी(RJP) के बैनर तले अपना नामांकन दाखिल किया है.
अभी तक इन्होंने जितनी बार भी चुनाव लड़ा है, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है. हर बार इनकी हार होती है लेकिन इसके बाद भी वो हर बार अपने हौसलों के बलबूते फिर से चुनाव में खड़े हो जाते हैं.