Laapataa Ladies OTT Release: थिएटर के बाद अब ओटीटी पर होगी ‘लापता लेडीज’ की तलाश, जानिए कब और कहां होगी रिलीज…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-Laapataa Ladies On OTT आमिर खान की एक्स वाइफ और निर्देशक किरण राव की व्यंगात्मक फिल्म लापता लेडीज की खूब चर्चा हुई है। सिनेमाघरों में ऑडियंस का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स हासिल करने के बाद अब ये मूवी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रवि किशन स्टारर लापटा लेडीज ऑनलाइन किस ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज होगी।
आमिर खान की एक्स पत्नी किरण राव (Kiran Rao) हिंदी सिनेमा की निर्देशक के रूप में भी काफी जानी जाती हैं। धोबी घाट मूवी के बाद हाल ही में किरण की पॉपुलर फिल्म लापता लेडीज सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कमाई के मामले में ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन एक सामाजिक मसले की कहानी दर्शाने की वजह से इस फिल्म ने जमकर वाहवाही लूटी है।
इस बीच अब किरण की लापता लेडीज की ओटीटी रिलीज का एलान कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रवि किशन (Ravi Kishan) स्टारर ये फिल्म कब और कहां ऑनलाइन रिलीज होगी।
ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार लापता लेडीज
व्यंगात्मक के आधार पर किरण राव की लापता लेडीज ने फिल्म क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस को काफी हद तक प्रभावित किया है। फिल्म एक ऐसे मुद्दे पर बनी है, जिसे देखने के बाद कई सवाल मन में उमड़ने लगते हैं। थिएटर में ठीक-ठाक प्रदर्शन करने के बाद अब लापता लेडीज ओटीटी पर एंट्री मारने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
गुरुवार को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की तरफ से ये अनाउंसमेंट कर दी गई है। 26 अप्रैल को ये फिल्म ऑनलाइन रिलीज कर दी जाएगी। ऐसे में अगर आपने अभी तक लापता लेडीज को नहीं देखा तो अब नेटफ्लिक्स पर इस मूवी का मजा उठा सकते हैं।

Advertisements
Advertisements

फिल्म लापता लेडीज में रवि किशन के अलावा स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोइल और प्रतिभा रत्ना ने अहम भूमिकाओं को अदा किया है। इन सभी ने अपने-अपने रोल में शानदार अभिनय की छाप छोड़ी है, जिसकी वजह से ये मूवी रोचक बनती है।

सिनेमाघरों में 50 दिनों तक चली लापता लेडीज
किरण राव की लापता लेडीज को बीते 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। गजब की बात ये है कि उनकी ये फिल्म करीब 50 दिनों बड़े पर्दे पर जारी। जिसकी जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दी थी।

Thanks for your Feedback!