कुणाल षाड़ंगी ने भाजपा कार्यकर्ता के पुत्र को अच्छे रिजल्ट पर दिया स्मार्टफोन, पूर्व विधायक ने वादा निभाया, अच्छे रिजल्ट आने पर ऑनलाईन पढ़ाई के लिए उपहार में दिया स्मार्टफोन
जमशेदपुर :- पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने नम्या फाउंडेशन के सहयोग से गुरुवार को अपने वायदे के मुताबिक़ भाजपा कार्यकर्ता अशोक स्वामी के सुपुत्र ए. गणेश को स्मार्टफोन भेंट किया। उक्त स्मार्टफोन छात्र की मेधा का सम्मान करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने सौंपी। छात्र शिक्षा निकेतन के चौथी कक्षा में पढ़ाई करता है। पिछले माह ही ए ग्रेड अंक लाकर तीसरी से चौथी कक्षा में प्रोन्नत हुआ है। कुछ माह पूर्व कार्यकर्ता अशोक स्वामी के घर प्रवास के दौरान परिचय के क्रम में भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी छात्र गणेश की मेधा से प्रभावित हुए। छात्र के पिता अशोक स्वामी टाटा मोटर्स अस्पताल के एम्बुलेंस चालक हैं और घोड़ाबांधा मंडल के पुराने कार्यकर्ता हैं। घर में एक स्मार्टफोन होने के बावजूद भी उनके दो बच्चें ऑनलाइन पढ़ाई करते थें। इसी दौरान पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने वादा किया था कि अच्छे रिजल्ट आने पर वे बच्चे को प्रोत्साहन स्वरूप स्मार्टफोन भेंट करेंगे। गुरुवार शाम श्री षाड़ंगी ने साकची स्थित अपने कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता अशोक स्वामी की उपस्थिति में उनके सुपुत्र को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन भेंट किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये। श्री षाड़ंगी के आग्रह पर मायरा फाउंडेशन छात्र को ऑनलाइन निःशुल्क कोचिंग भी मुहैया करायेगी। स्मार्टफोन पाकर छात्र ने हर्ष व्यक्त किया और लग्न से पढ़ाई करने का वादा भी किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया और आभार जताया। इस दौरान भाजपा नेता पंकज मिश्रा भी मौजूद थें।