Kolkata Airport: कोलकाता एयर पोर्ट पर बम होने की अफवाह से मचा हड़कंप, घंटों चलता रहा तलाशी अभियान…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :-कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बम रखे होने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद शुक्रवार दोपहर हड़कंप मच गया। इसके बाद एयरपोर्ट के अंदर व्यापक तलाशी अभियान चलाय गया लेकिन कुछ नहीं मिला। अब पुलिस मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है। दरअसल एयरपोर्ट अधिकारियों के पास एक ईमेल आया जिसमें एयर पोर्ट पर बम रखे होने की बात लिखी गई थी।
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बम रखे होने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद शुक्रवार दोपहर हड़कंप मच गया। इसके बाद एयरपोर्ट के अंदर व्यापक तलाशी अभियान चलाय गया, लेकिन कुछ नहीं मिला। अब पुलिस मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है।
शुक्रवार दोपहर एयरपोर्ट अधिकारियों के पास एक ईमेल आया, जिसमें एयर पोर्ट पर बम रखे होने की बात लिखी गई थी। इसके बाद वहां तैनात सीआईएसएफ द्वारा सघन तलाश शुरू की गई। काफी देर तलाशी अभियान चलाने के बावजूद कुछ नहीं मिलने की बात कही गई।
साइबर विशेषज्ञों की मदद से जांच जारी
एयरपोर्ट अथॉरिटी, सीआईएसएफ और बिधाननगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेल कहां से आया, किसने किया, इसकी साइबर विशेषज्ञों की मदद से जांच की जा रही है। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, कई यात्रियों से भी संदिग्ध के तौर पर पूछताछ की गई। एयरपोर्ट परिसर के विभिन्न हिस्सों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।
पिछले साल भी फैलाई गई थी बम होने की अफवाह
बताते चलें कि पिछले साल भी इसी तरह से हवाई अड्डे पर बम होने की अफवाह फैलाई गई थी। हालांकि, उस वक्त बम की धमकी एयरपोर्ट में नहीं, बल्कि विमान में होने की बाक कही थी। इसके बाद दोहा जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट में यात्रियों दहशत में आ गए थे। परंतु, तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला था।

Advertisements

लेजर लाइट से फिर पायलट के लिए हुई परेशनी खड़ी
वहीं, विमान के कॉकपिट में एक बार फिर लेजर लाइट आने से पायलट को परेशानी झेलनी पड़ी। बार-बार विमानों के उतरने में लेजर लाइट की वजह से परेशानी खड़ी हो रही है, पुलिस प्रशासन में शिकायत के बावजूद घटनाएं कम नहीं हो रही है। विमान के उतरसे समय पायलट की आंखों पर लेजर लाइट पड़ने से बड़ा खतरा हो सकता था।

कॉकपिट में हरी बत्ती चमकी
गुरुवार शाम 7:33 बजे बागडोगरा से कोलकाता आने वाली इंडिगो की 6ई 6135 फ्लाइट एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर थी, उसी समय कोईखाली की ओर कॉकपिट में एक हरी बत्ती चमकी। तभी पायलट दिशा तय करने में भ्रमित हो गया। पायलट ने इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया। एटीसी ने विमान को सुरक्षित उतरने में पायलट की मदद की। विमान में 185 यात्री और छह चालक दल सवार थे। मामले की पुलिस से शिकायत की गई है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed