टाटा मोटर्स में ओपीडी में कौन-कौन चिकित्सक है शनिवार को जानिए।

Advertisements

जमशेदपुर:-टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में हरेक दिन अलग-अलग डॉक्टर अपनी सेवा देते हैं। यहां टाटा मोटर्स के अलावे अनुषंगी इकाईयों के कर्मचारी व उनके परिजन भी प्राइवेट में डाॅक्टर का नंबर लगाकर मरीज को दिखाते हैं,टाटा मोटर्स के कर्मचारी अपने मेडिकल बुक के माध्यम से डाॅक्टर से दिखाने के लिए समय निर्धारित कराते हैं। इसके लिए आनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह की व्यवस्था है। सुबह पाली में चिकित्सक सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक मौजूद रहते हैं। शनिवार को दूसरी पाली बंद रहती है।

Advertisements

शनिवार को ओपीडी में ये चिकित्सक रहते हैं मौजूद

शनिवार को एक पाली में ही ओपीडी खुला रहता है। सुबह आठ से दोपहर बारह बजे तक ही डॉक्टर मरीजों को देखते हैं। इस दिन दूसरा पाली में ओपीडी नहीं खुली रहती है।

स्त्री रोग: डा. प्रियंक कुमाारमेडिकल डा एसएल श्रीवास्तव, आरके ठाकुर, आरके मेहता, एसबी सेनगुप्ता, कुंदन कुमार व डा. आदिश रशीदशिशु रोग डा. राजीव शरण, प्रिया अमिताभ व डा. कुमारऑर्थोपेडिक्स डा. सुदर्शन पवनत्चचा रोग डा.प्रीतिइएनटी डा. एस रस्तोगी व डा.संतोष कुमारसर्जिकल डा. प्रसन्ना डोरा व डा.एके उपाध्यायआंख डा. तपस्या सिंघामनोविज्ञानिक डा.सुदेशना दासडायट क्लिनिक डा. प्रतिभा सोनीमनोरोगी डा. अर्निबन बासु व डा. ए. भट्टाचार्य

ड्यूटी चार्ट में दिखता है नाम

ओपीडी में मौजूद रहने वाले डॉक्टरों के नाम डयूटी चार्ट में लिखा रहता है। सुबह में ही डाक्टरों की ड्यूटी चार्ट बनकर तैयार हो जाता है। शनिवार को एक पाली में ओपीडी रहता है जबकि रविवार को पूरी तरह ओपीडी बंद रहता है। इस दिन ओपीडी बंद रहता है लेकिन इमरजेंसी विभाग 24 घंटेखुला रहता है। पूरे दिन आकस्मिक ड्यूटी में चार डॉक्टर व दस से ज्यादा नर्सें सेवारत रहती हैं। विशेष परिस्थिति में विशेषज्ञ डॉक्टर काे भी कॉल किया जाता है।

You may have missed