केएल राहुल और रुतुराज गायकवाड़ पर लगा लाखों रुपए का जुर्माना, जानें आखिर क्या है वजह…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :-लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले के बाद दोनों टीमों को स्लो ओवर रेट की वजह से बीसीसीआई की तरफ से जुर्माने का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के कप्तानों पर 12-12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन के 34वें मुकाबले के बाद बीसीसीआई ने दोनों टीमों के कप्तानों पर स्लो ओवर रेट के चलते लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों टीमों के कप्तानों पर जुर्माना लगाया है। लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की इस सीजन पहली बार स्लो ओवर रेट को लेकर गलती होने की वजह से उनपर 12-12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

Advertisements

लखनऊ तय समय से एक ओवर थी पीछे
लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद तय समय में 20 ओवर्स पूरा करने से टीम एक ओवर पीछे रह गई थी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर बात की जाए तो उनकी तरफ से भी फील्डिंग को सेट करने में काफी समय लिया गया जिसकी वजह से वह भी अपने ओवरों का तय समय के अनुसार पूरा करने में असफल दिखी। केएल राहुल और रुतुराज गायकवाड़ की इस सीजन ये पहली गलती होने पर उन्हें अधिक जुर्माने का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन यदि फिर से दोनों इस सीजन दुबारा गलती करते हैं तो उनपर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा, वहीं तीसरी बार गलती होने पर उन्हें बैन का भी सामना करना पड़ सकता है। अब तक इस सीजन स्लो ओवर रेट की वजह से शुभमन गिल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन पहले ही जुर्माने का सामना कर चुके हैं, जिसमें पंत पर 2 बार ये जुर्माना लगाया जा चुका है।
राहुल ने खेली कप्तानी पारी, टीम को दिलाई आसान जीत
इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो लखनऊ सुपर जाएंट्स को 177 रनों का टारगेट मिला था, जिसके बाद केएल राहुल ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम की एकतरफा जीत को पूरी तरह से पक्का कर दिया था। राहुल के बल्ले से इस मैच में 53 गेंदों में 82 रनों की पारी देखने को मिली जिसमें उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के भी लगाए। लखनऊ ने इस टारगेट को 19 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। वहीं प्वाइंट्स टेबल में अब उनके 8 अंक हो गए हैं।

Thanks for your Feedback!

You may have missed