1932 का खतियान, शहर वासियों की लेगी जान – डॉ ० ओ ० पी० आनंद…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- झारखंड विधानसभा जमशेदपुर पश्चिम के निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर ओ पी आनंद ने आज बिष्टुपुर जी एस टी भवन से तिरंगा अधिकार यात्रा निकाली तिरंगा अधिकारी यात्रा के दुसरे चरण के पदयात्रा मे लोगो का भारी समर्थन मिला लोगो ने खुशी जाहिर किया की वर्तमान विधायक के समर्थन से लाये जा रहे 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति के कारण उनके अस्तितव् पर जो संकट आ गया है उसके खिलाफ डॉ ओ पी आनंद डट कर आवाज उठा रहे है डॉ आनंद ने पदयात्रा करते करते लोगो को भरोसा दिलाया कि 1932 आधारित खतियान को खारिज कराकर ही चैन से बैठेंगे, जिसे सुनकर जनता ने पहचान की लड़ाई के इस चुनावी मुद्दे को शहरी जनता के अस्तितव् की लड़ाई बताते हुए उन्हे भरपूर समर्थन देने का भरोसा दिया । उन्होंने शास्त्री नगर बस्ती का भी सघन दौरा किया गली गली का दौरा किया और सामाजिक सोहाद्र के लिए मजबूती से काम करने का वादा किया पदयात्रा के अंतिम चरण मे धतकीडीह मुखी बस्ती का भ्रमण किया जहाँ के गंदगी और नारकीय स्थिति को देखकर टाटा स्टील प्रबंधन, शहरी विकास विभाग से बात कर उन्हे समाधान का आश्वासन दिया।

Advertisements
Advertisements
See also  निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह पर हमले का मंत्री बन्ना के समर्थकों पर लगा आरोप, टकराव की संभावना...

Thanks for your Feedback!

You may have missed