पुलिस स्मरण दिवस की पूर्व सांध्य पर कवि सम्मेलन का आयोजन…

0
Advertisements

जमशेदपुर :- दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को 106 बटालियन आर. ए. एफ कैंपस में पुलिस स्मरण दिवस की पूर्व सांध्य पर 106 बटालियन आर. ए. एफ के द्वार कवि सम्मेलन का अयोजन का होना तय किया गया है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संजय कुमार  ( पुलिस उपमहानिरीक्षक , जमशेदपुर ) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में निशीत कुमार  ( कमांडेंट – 106 बटालियन आर. ए. एफ ) उपस्थित रहेंगे ।

Advertisements

स्वागत भाषण तथा अतिथियों एवं कवियों का मंच पर स्वागत सच्चिदानंद मिश्रा द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा किया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ( पुलिस अधिकारी तथा हास्य के सशक्त हस्ताक्षर ) द्वारा किया जाएगा । कार्यक्रम में आमंत्रित कवि एवम् कवयित्री निम्नलिखित हैं शैलेंद्र पांडे शैल ( अध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद , रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर ) , रांची से दिलशाद नजमी ( सुप्रसिद्ध गज़लकार ) , सूरज सिंह राजपूत ( ओज के सशक्त हस्ताक्षर ) , संतोष चौबे ( गज़लकार ) , स्नेहा रॉय ( रांची , कवयित्री ) , अंकिता सिन्हा ( कवयित्री ) , लता मानेकर ( कवयित्री ) , पूनम महानंद ( कवयित्री ) , दीपक वर्मा ( हास्य कवि ) उपस्थित रहेगें । कार्यक्रम में तमाम पदाधिकारियों की सपरिवार गरिमामय उपस्थिति रहेगी ।

See also  आदित्यपुर : समाजसेवी अनंग प्रधान की पांचवीं पुण्य तिथि मनाई गई

Thanks for your Feedback!

You may have missed