जिले के कस्तूरबा विद्यालयों को सीएसआर मद से मिले 62 पुस्तक का सेट, डीसी ने कहा पुस्तक विद्यार्थियों का सच्चा मित्र

0
Advertisements

आदित्यपुर :- सरायकेला डीसी रविशंकर शुक्ला ने समाहरणालय सभागार में एक बैठक आयोजित कर जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, सरायकेला एवं नगर पंचायत सरायकेला पुस्तकालय को  सीएसआर मद से 62 पुस्तक का सेट उपलब्ध कराया है. इस दौरान डीसी ने कहा कि 62 पुस्तकों के सेट में अंग्रेजी एवं हिंदी साहित्य समेत एक्स्ट्रा करिकुलम से संबंधित हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा मे पुस्तक उपलब्ध कराई गई है. जिससे अपने विद्यालय प्रांगण में ही छात्राओं को पुस्तकालय के माध्यम से पुस्तक प्राप्त हो सकेगी. डीसी ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ समाज, पर्यावरण तथा खेल कूद समेत अन्य गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से सभी पुस्तकालय में पुस्तक उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अन्य विद्यालयों मे भी यह कार्य किया जायेगा. डीसी ने उपलब्ध छात्राओं से वार्ता करते हुए कहा कि चीजों को अनुभव करने का सबसे अच्छा माध्यम पुस्तक है, पुस्तक पढ़ना अपने दिनचर्या में जोड़ें. जिससे की पढ़ाई में रुचि तो बढ़ेगी ही साथ ही चीजों को सुनने-समझने का अनुभव होगा. डीसी ने छात्राओं से स्पष्ट रूप से कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिये मेहनत तो अत्यंत आवश्यक है और मेहनत का दूसरा कोई शार्टकट नहीं होता. बैठक को संबोधित करते हुए डीसी ने विद्यालय के सभी वार्डन को कहा कि सभी पुस्तकों पर नंबरिंग तथा विद्यालय का मोहर लगा लें, किताबों का रख-रखाव अच्छे तरीके से हो तथा विद्यालय की छात्राओं को सुगमता से पुस्तक मिले यह सुनिश्चित करेंगे. डीसी ने कहा कि कक्षाओं में पुस्तकों के संबंध में चर्चा करें, छात्रों के मन में उत्पन्न व्यवधानों, संकाओ को दूर करने की ओर प्रयास करें. बैठक में मुख्य रुप से जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेन्द्र उराव, जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा, जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed