अंकिता की मौत पर करणी सेना ने जताया आक्रोश,न्याय के लिए सड़को पर उतरी

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-झारखंड की उपराजधानी दुमका की बेटी अंकिता की मौत के सूचना मिलते ही श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नेतृत्व में समस्त हिन्दू समाज के लोगो के द्वारा साकची गोलचक्कर में आक्रोश मार्च निकाला गया साथ ही झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाया गया । जिस तरह दुमका जिले की जरूवादिह निवासी अंकिता के घर जाकर शाहरुख नाम के अपराधी द्वारा पेट्रोल फेक कर आग लगा दिया गया जो बीते रात जिंदगी और मौत से लड़ते हुए अंकिता अपनी अंतिम सांस ली । प्रदेश संयोजक बिनय सिंह ने कहा कि झारखंड के बेटी पर इतनी बड़ी घटना घट गयी लेकिन सरकार ने उसे बचाने के लिए कोई प्रयास नही किया ना ही बेहतर इलाज की सुविधा भी उपलब्ध करवा पाई ना ही कोई विधायक मिलने तक गया और कुछ दिन पूर्व राँची में हुए पथराव में घायल नदीम को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से सरकारी खर्च पर राँची से दिल्ली भेजी गयी थी और अंकिता के वक्त पूरी तरह खामोश रही जिससे पूरे झारखंड के हिन्दू समाज मे आक्रोश है । साकची गोलचक्कर पर समस्त हिन्दू समाज ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और हत्यारे शाहरुख को फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर फाँसी की सजा दी जाने की मांग की और पुतला जला कर अपना विरोध जताया। मौके पर मौजूद बिनय सिंह,संजय सिंह,हरि सिंह,इंद्रजीत सिंह,सन्दीप सिंह,रंजन सिंह,राजू रंजन,रोहित,विकाश,अविनाश,अजित,रौनक समेत अन्य लोग मौजूद थे ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed