करणी सेना ने महाराणा चौक पर की जमकर आतिशबाजी,9 मई को निकलेगी शौर्य यात्रा

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : हिन्दू वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती की पूर्व संध्या क्षत्रिय करणी सेना परिवार के द्वारा मेरिन ड्राइव स्थित महाराणा चौक पर जमकर आतिशबाजी हुई,घण्टो आतिशबाजी के बीच जय महाराणा से गुंजा महाराणा चौक । करणी सेना के पदाधिकारियों समेत सैकड़ो की संख्या में आए लोगो ने दीप जलाकार महाराणा प्रताप को याद कर नमन किया ।महाराणा प्रताप जयंती 9 मई मंगलवार की सुबह 10 बजे एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान से महाराणा चौक तक क्षत्रिय करणी सेना परिवार निकालेगी भव्य शोभा यात्रा । जिसमें हिन्दू समाज के सभी लोग शामिल होकर महाराणा प्रताप को नमन करेंगे ।
Advertisements

Advertisements

