स्वतंत्रता भारत के 75 वर्षगांठ पर करीम सिटी ने किया, एचआईवी, टीबी एवं रक्तदान  से जुड़े जागरुकता अभियानों का आयोजन

Advertisements

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज में भारत के स्वतंत्रता  के 75 वर्षगांठ के उपलक्ष्य में  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा देश भर में ‘ न्यू इंडिया @75 ‘  आयोजित किया गया. जिसके अंतर्गत एचआईवी, टीबी एवं रक्तदान  से जुड़े जागरुकता अभियानों एवं कार्यक्रम का आयोजन तथा संचालन किया गया.

Advertisements

इस अवसर  पर मन्सुख मांडवीया (केंद्रीय मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) , डॉ भारती प्रवीण पवार (राज्य मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) विज़ुअल मीट द्वारा पूरे देश से लगभग 2300 लोग से जुड़े एवं योजना का उद्घाटन किया एवं हर राज्य को रेड रिबन क्लब बनाने की घोषणा किया गया जो की एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. आलेय अली, नोडल ऑफिसर सईद साजिद  परवैज, स्वयंसेवक निखिल कामती और बिशाखा कुमारी के नेतृत्व में संचालित किया जाएगा | इस नेक काम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज, कॉलेज के पुर्व शिक्षिकगण डॉ मुस्तजाब अली खान, डॉ खुर्शीद हसन, डॉ अम्मिरुदींन द्वारा रिबन काटकर और सभी स्वयंसेवकों को रेड रिबन का बैच लगाकर किया गया। डॉ. मोहम्मद रेयाज ने स्वयंसेवक को प्रोत्साहित किया साथ ही ‘ न्यू इंडिया @75 ‘ के तहत उन्हें दिए गए कार्यों से परिचित कराया की एचआईवी जैसी बिमारी जिसे लोग अब तक अनछूवा  मानते है, हमें यह सोच जल्द से जल्द मिटानी है।

इस समारोह में स्वयंसेवक स्वीटी तन्तुबाई, गोपाल शाह, हर्षित अग्रवाल, बिशाखा कुमारी, जागृति बहल,शिवानी, प्रियंका, अत्रि, हर्ष, सलोनी, रीति, रुबीना, फरहान, साकेत, रिद्धि, मोनिका, सौरव, ग़ज़ला, अभिषेक, हैप्पी मौजूद रहे।

You may have missed