कपिल शर्मा शो का ‘प्रोमो’ रिलीज, जाने किस वजह से प्रोमो में नहीं दिखीं सुमोना चक्रवर्ती,

Advertisements

दिल्ली:- कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर द कपिल शर्मा शो के प्रोमो शेयर किया है. इसमें कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ दिख रहे है. इसे शेयर कर अभिषेक ने कैप्शन में लिखा, ‘गैंग पूरे बैंग के साथ वापस आ रहा है. कल हमारा प्रोमो शूट का पहला दिन था. सबके साथ कितना मजेदार दिन था. अब इंतजार की घड़ियां जल्द खत्म होने वाली हैं. ये टोली आपको फिर से हंसाने वाली है.’

Advertisements

हालांकि इस तसवीर में कपिल की पत्नी/लव इंटरेस्ट की भूमिका निभानेवाली सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) को छोड़कर पूरी कास्ट नजर आ रही हैं. फैंस सवाल कर रहे हैं कि एक्ट्रेस कहां हैं और शो में क्यों नहीं दिख रही हैं. अब इसकी वजह भी सामने आ गई हैं.

टेलीचक्कर ने सूत्रों के हवाले से बताया, ऐसा लगता है कि सुमोना शो में वापस आ भी सकती हैं और नहीं भी. उनकी वापसी के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि निर्माताओं और एक्ट्रेस के बीच बातचीत जारी है. कहा जा रहा है कुछ समय बाद उनकी वापसी को कंफर्म किया जायेगा. वहीं प्रोमो में सुदेश लहरी भी नजर आ रहे हैं. यानी वो जल्द ही शो में नजर आयेंगे.

You may have missed