गम्हरिया सड़क हादसे में कपाली के युवक की गई जान

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर । गम्हरिया में आज सुबह हुई सड़क हादसे में कपाली कबीरनगर के रहने वाले मो अयान की मौत हो गई. घटना के समय अयान बाइक से गम्हरिया की तरफ जा रहा था. इस बीच ही भारी वाहन ने उसे अपनी चपेट मे लिया. घटना के बाद उसे ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर ईलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी पाकर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
Advertisements

अयान के बारे में परिवार के लोगों ने बताया कि वह शादी-विवाह के दौरान डेकोरेशन का काम करता था. इसी काम से वह बाइक से गम्हरिया जा रहा था. तभी घटना घट गई. इधर घटना के बाद पुलिस भी पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
