रॉट्रैक्ट क्लब ऑफ़ स्टील सिटी द्वारा सशक्ति बैनर तले अनोखे अंदाज से किया गया कन्या पूजन

0
Advertisements

जमशेदपुर : रॉट्रैक्ट क्लब ऑफ़ स्टील सिटी द्वारा सशक्ति बैनर तले शहर के सिदगोड़ा स्थित अवध टावर में एक अनोखी कन्या पूजन समारोह का आयोजन किया गया। जिसके संदर्भ में पिछड़े इलाके एवं अल्पाधिकर प्राप्त 101 छोटी कन्याओं का कन्या पूजन और उनके बीच उनकी शिक्षा की हित में आने वाले साज – समान से उन्हें सम्मानित किया गया जिसमें बैग, कॉपी, पेन, पेंसिल इत्यादि थे। समारोह के दौरान अतिथि के तौर पर निर्दलीय विधायक सरयू राय, भारतीय जनता पार्टी के राज्य प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने मुख्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई।

Advertisements

आईपीडीजी रोटेरियन प्रतिम बैनर्जी, रोटेरियन सुचंदा, एजी रोटेरियन सिमरन सग्गू, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी की अध्यक्ष रोटेरियन निकिता मेहता, डीआरएस रोटरेक्टर रिंकू कुमार, रोटरेक्टर सोमनाथ दत्ता एवं रोटरेक्टर आकाश साहू भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राहुल कुमार सिंह और ऋषु रंजन द्वारा किया गया एवं अतिथियों को क्लब के अध्यक्ष रोटरेक्टर अमित कुमार और सचिव रोटरेक्टर निर्मल कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के तहत पुस्तक भेंट देकर सम्मानित किया गया।

 

See also  पुरे कोल्हान के शिक्षकेतर कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर, दैनिक दिनचर्या काम हुआ प्रभावित

Thanks for your Feedback!

You may have missed