कानपुर: भिखारी समझ पिलाया पानी, अंग्रेजी में रिप्लाई सुन चौंके पुलिसवाले, 2 साल पहले किडनैप हुए युवक की…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-Kanpur News: गर्मी के माहौल में पानी के लिए तरसत एक भिखारी जैसे दिखने वाले युवक को कानपुर सेंट्रल पर आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने जब पानी पिलाया तो उसने थैंक्यू कहा. उस भिखारी के बोलने के स्टाइल और अंग्रेजी बोलने का ढंग देखकर इंस्पेक्टर को समझने में देर नहीं लगी कि यह कोई पढ़ा-लिखा युवक है.
यूपी के कानपुर रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ (RPF) को एक युवक दिखा, जो फटे-पुराने कपड़े पहने था. प्रचंड गर्मी में उसकी हालत देख आरपीएफ वालों ने उसे पानी पिलाया. जिसपर युवक ने उन्हें धन्यवाद कहा. लेकिन आरपीएफ वालों का माथा उस वक्त ठनका जब उसने पढे-लिखे शख्स की तरह बात करनी शुरू की. अंग्रेजी में उसकी बात सुनकर लोगों ने युवक का परिचय पूछा तो सच्चाई जानकर वे हैरान रह गए. आइए जानते हैं पूरी कहानी…

Advertisements

दरअसल, गर्मी के माहौल में पानी के लिए तरसते एक भिखारी जैसे दिखने वाले युवक को कानपुर सेंट्रल पर आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने जब पानी पिलाया तो उसने थैंक्यू कहा. उस भिखारी के बोलने के स्टाइल और अंग्रेजी बोलने का ढंग देखकर इंस्पेक्टर को समझने में देर नहीं लगी कि यह कोई पढ़ा-लिखा युवक है. इसके बाद जब आरपीएफ वालों ने उससे पूछताछ की तो दो साल पहले युवक के अपहरण और प्रताड़ना की कहानी का दर्द सामने आ गया.

इसके बाद आरपीएफ द्वारा पुलिस के माध्यम से युवक के घरवालों को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर युवक के भाई और परिजन खुद उसे लेने कानपुर सेंट्रल पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनका परिवार संपन्न है. यह युवक 2 साल पहले गायब हो गया था, जिसको काफी खोजा गया था. लेकिन आज वह भिखारी के रूप में मिला है. इसपर दुख तो हो रहा है लेकिन उसके मिलने की खुशी बहुत ज्यादा है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed