कांड्रा : विद्युत समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, कराया कई समस्याओं से अवगत…
कांड्रा : लगातार विद्युत समस्या से परेशान कांड्रावासी आखिरकार विद्युत विभाग के महाप्रबंधक श्रवण कुमार को एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा सबस्टेशन 3 फीटर संख्या 6 की समस्या को लेकर महाप्रबंधक को अवगत कराया. आपको बता दें कि लगातार सही रूप से बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण कांड्रा थाना अंतर्गत आसपास 6 पंचायतों के दर्जनों गांव पूरी तरह प्रभावित थे. कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, समाजसेवी राम महतो, पूर्व उपमुखिया अनिल सिह, वरिष्ठ पत्रकार के दुर्गा राव, रंजीत मोदक, संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा.
बता दे विद्युत विभाग के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही आपकी सभी समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा. साथ ही महाप्रबंधक ने बताया कि कांड्रा एवं 6 नंबर फीटर के लिए एक ठेकेदार को नियुक्त किया गया है. जो 2 सप्ताह के भीतर पूरी तरह विद्युत केबुल और खंभों की मेंटेनेंस करेगा. उस क्षेत्र के लिए 50 खम्भो, तार एवं 10 एबी स्विच उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही महाप्रबंधक ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि शुक्रवार को कांड्रा आसपास से जुड़े बिजली मिस्त्री, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता और सहायक अभियंता को अपने कार्यालय तलब किया.
वही श्री कुमार ने कहा विद्युत विभाग अपने उपभोक्ता के प्रति काफी संवेदनशील है. और हमारा और हमारी टीम का प्रयास रहेगा की विद्युत आपूर्ति सही रूप से उपभोक्ताओं को मिले.