कलयुगी पुत्री ने अपनी बुजुर्ग मां को मारकर किया लहूलुहान, राजकुमारी अपार्टमेंट सोसाइटी में आक्रोश, बुजुर्ग महिला के समर्थन में उतरी सोसाइटी

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत गौशाला नाला रोड स्थित राजकुमारी अपार्टमेंट के पहले तल्ले में रहने वाली 70 वर्षीय सुभ्रा राय अपने पति के देहांत के बाद घर पर अकेले रह रही थी. उनकी दो पुत्री हैं एक पुत्री का विवाह अमेरिका में हुआ है जबकि दूसरी पुत्री पारोमिता रॉय की दो बार शादी होने के बाद तलाक हो जाने के कारण वर्तमान समय में अपने मां के पास फ्लैट में रह रही थी. सुभ्रा रॉय की पुत्री पारोमिता रॉय द्वारा मां को बेवजह प्रताड़ित किया जाता रहा है. लोक लिहाज और समाज के डर से सुभ्रा ने कभी इसकी शिकायत किसी से नहीं की. आज सुभ्रा की पुत्री काम में जाने के दौरान अपने कमरे को बंद करने लगी जहां उनके द्वारा कमरा ना बंद करने के लिए पुत्री को कहा गया क्योंकि उनका सारा सामान कमरे में पड़ा है. बस इतना बोलना ही सुभ्रा को भारी पड़ गया. जिस कमरे में उनकी पुत्री ताला लगा रही थी उसी ताले से बेरहमी से अपनी मां की पिटाई कर दी जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं इतना ही नहीं मां को मारने के बाद पुत्री घर को बंद कर फरार हो गई. इसकी जानकारी मिलने पर सोसाइटी के लोग अपार्टमेंट के सारे लोग एकजुट हुए और तुरंत सुभ्रा को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे जहां उनका इलाज कराने के बाद इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी. इधर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है, सोसायटी के लोगों का कहना है कि अब किसी भी हाल में उनकी पुत्री को फ्लैट में घुसने नहीं दिया जाएगा, सोसायटी के लोगों ने थाना प्रभारी से इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed